ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर जिला अस्पताल में मंगलवार को गंभीर अव्यवस्था देखने को मिली। जिस इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को तुरंत इलाज मिलना चाहिए, वहां स्वास्थ्यकर्मी कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए।
स्थिति इतनी खराब थी कि इमरजेंसी वार्ड के एक कमरे में बेड पर फेरी वाले ने कपड़ों की दुकान सजा रखी थी। बेड पर सूट के पैकेट बिखरे हुए थे और 200 रुपये में खुलेआम बिक्री हो रही थी।
मरीजों और उनके तीमारदारों का कहना है कि यह कोई एक दिन की घटना नहीं है, बल्कि रोज ऐसा ही होता है। इमरजेंसी वार्ड, जिसे गंभीर मरीजों के लिए जीवन रेखा माना जाता है, वहां इलाज के साथ-साथ कपड़ों की खरीद-बिक्री चलती रहती है। इससे इलाज व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
मंगलवार को दोपहर करीब 11:51 बजे अस्थायी शव कक्ष के पास स्थित कमरे में स्वास्थ्य कर्मचारियों और बाहरी लोगों की भीड़ लगी थी। कई कर्मचारियों ने दो-दो और तीन-तीन सूट खरीदे, जबकि कुछ आम लोगों ने भी वहीं खरीदारी की।
इस मामले पर कुमाऊं के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके पांडेय ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में ऐसी गतिविधि बेहद गंभीर है। अस्पताल को पत्र भेजकर चेतावनी दी जाएगी और जवाब मांगा जाएगा।
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा ने कहा कि अस्पताल परिसर में इस तरह की गतिविधि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी।
