देहरादून।कोटद्वार के पोखड़ा ब्लॉक स्थित घंडियाल गांव में शनिवार को एक और गुलदार हमले की घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत बढ़ा दी है। प्रभा देवी नाम की महिला अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ खेतों में घास काट रही थीं, तभी अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में प्रभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों के अनुसार, हमला इतना अचानक था कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। महिलाओं ने जोर-जोर से शोर मचाया तो गुलदार तुरंत जंगल की ओर भाग निकला। घायल प्रभा देवी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव में गुलदार का यह पहला मामला नहीं है। इससे महज दो दिन पहले, 13 नवंबर को इसी ब्लॉक के बगड़ी गांव में गुलदार ने एक वृद्धा रानी देवी की जान ले ली थी। लगातार दो हमलों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है, और ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से गुलदार बार-बार बस्तियों के आसपास दिखाई दे रहा है, लेकिन किसी तरह की ठोस रोकथाम नहीं हो पाई है। गांवों में खेतों और रास्तों पर काम करने वाली महिलाओं में भय का वातावरण है, और शाम के बाद लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। वन विभाग की टीम मौके का निरीक्षण कर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
