देहरादून:
उत्तरकाशी जिले के कई इलाकों में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। टकनौर क्षेत्र के मल्ला गांव में जंगल से निकलकर एक भालू अपने दो बच्चों के साथ एक घर में घुस गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, मल्ला गांव सहित आसपास के कई गांवों में भालू अक्सर घरों की छतों और आंगनों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से लोग अंधेरा होने के बाद घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। भटवाड़ी ब्लॉक के मल्ला गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया, जहां भालू और उसके दो बच्चे एक घर के आंगन में घूमते नजर आए।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि भालू अपने बच्चों के साथ घर में घुसा और भोजन की तलाश करने लगा। इस दौरान उसके दोनों बच्चे आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए, जिन्हें बाद में मां भालू ने आकर अलग किया। काफी देर तक भालू और उसके बच्चे घर में घूमते रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की ओर से भालुओं की बढ़ती दहशत को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पहले भी भालू के डर से भागते समय जंगल में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। आए दिन भालू लोगों पर हमले कर रहे हैं। इस ताजा घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल और भी गहरा हो गया है।
