हरिद्वार।
भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग को लेकर गायिका कवि सिंह ने मंगलवार को हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर मां गंगा का स्नान, दुग्धाभिषेक और मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक सहित कई संत, साधु और समर्थक मौजूद रहे, जबकि संत समाज ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
कवि सिंह ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने के लिए हिंदू समाज को एकजुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वे निरंतर जनजागरण अभियान चला रही हैं, ताकि समाज के हर वर्ग तक यह संदेश पहुंचे। पदयात्रा के दूसरे चरण में वे हरिद्वार से पैदल यात्रा करते हुए मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक जाएंगी और भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल अर्पित कर अपनी यात्रा का समापन करेंगी।
उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा कुल 25 दिनों तक चलेगी, जिसके दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद, सभाएं और युवाओं से संवाद कर हिंदू राष्ट्र के विचार को मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा। पदयात्रा का विशेष फोकस युवाओं को इस अभियान से जोड़ने और उन्हें हिंदू संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करने पर रहेगा।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदू युवाओं को कवि सिंह से प्रेरणा लेते हुए हिंदू संस्कृति की रक्षा और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कवि सिंह की यह पदयात्रा समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता पैदा करेगी और जनमत तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार से मथुरा तक श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ता कवि सिंह को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा और सरकार का ध्यान इस मांग की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि हिंदू राष्ट्र और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने जैसे मुद्दों पर व्यापक विमर्श हो सके।
