देहरादून।
रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार को पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र में एक संदिग्ध सॉल्वर को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसके तार हरियाणा से जुड़े होने का खुलासा हुआ है। परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हुए केंद्र प्रबंधन और पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और तुरंत पूछताछ के लिए पटेल नगर थाना ले जाया गया।
सूत्रों के अनुसार आरोपी से देर रात तक पूछताछ जारी रही, जिसके बाद संबंधित धाराओं में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किन लोगों के संपर्क में था और इस पूरे गिरोह में उसकी क्या भूमिका थी।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि नकल गिरोह प्रश्नपत्र और उत्तरों के आदान-प्रदान के लिए किसी निजी मैसेजिंग एप्लिकेशन का उपयोग कर रहा था। इस तकनीकी सहायता की मदद से परीक्षार्थियों तक हल और जानकारी पहुंचाई जा रही थी। सीओ सदर अंकित कंडारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और आरोपी से जुड़े सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस टीम इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इसी नेटवर्क के माध्यम से अन्य परीक्षा केंद्रों में भी नकल की कोशिश हुई थी। फिलहाल आरोपी के मोबाइल, चैट हिस्ट्री और संपर्कों की जांच करके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है।
