चमोली। विकासखंड पोखरी में घास लेने जंगल गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल अवस्था में मिली। बुधवार को पाव गांव की 42 वर्षीय रामेश्वरी जंगल गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। रात होने पर ग्रामीणों और वन विभाग की संयुक्त तलाश रोकनी पड़ी, लेकिन गुरुवार सुबह फिर से खोज शुरू की गई। सर्च अभियान के दौरान महिला जंगल में एक पेड़ के सहारे अत्यंत गंभीर हालत में पड़ी मिली। जानकारी के अनुसार भालू ने महिला के चेहरे और मुंह को बुरी तरह नोच दिया था, जिससे वह लहूलुहान हो गई थी।
भालू के हमले से घायल रामेश्वरी किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर रात भर पेड़ के सहारे छिपी रहीं। उनकी स्थिति देखकर ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है, क्योंकि हाल के दिनों में जंगल क्षेत्रों में भालू की बढ़ती गतिविधि को लेकर ग्रामीण पहले से ही चिंतित थे। वन विभाग ने आसपास के इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को अकेले जंगल न जाने की सलाह दी है।
