देहरादून। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में कॉलेज विद्यार्थियों को निशाना बनाकर हेरोइन सप्लाई करने वाले एक तस्कर को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने डोईवाला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल (30) निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय था और युवाओं में नशे की सप्लाई बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार अपनी गतिविधियां चला रहा था।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के अनुसार, आरोपी मोबाइल एप का उपयोग कर बरेली के राशिद नामक सप्लायर से हेरोइन मंगवाता था। इसके बाद वह इस नशे को छोटी मात्रा में बांटकर देहरादून और आसपास के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को बेचता था, जिससे भारी मुनाफा कमाता था। गुरुवार को चलाए गए अभियान में पुलिस ने आरोपी के पास से 105 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
जांच में यह भी सामने आया है कि राहुल पिछले कई महीनों से देहरादून के युवाओं को सस्ते दाम पर नशा उपलब्ध कराकर अपने नेटवर्क को मजबूत करने का प्रयास कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उसकी पूरी सप्लाई चेन, संपर्क सूत्रों और एप-आधारित लेन-देन के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि उसने अब तक कितने विद्यार्थियों को नशे की गिरफ्त में धकेला और किन-किन स्थानों पर उसकी सप्लाई सक्रिय थी।
एसटीएफ और पुलिस के इस संयुक्त अभियान को शहर में बढ़ते नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। टीम अगले चरण में तस्कर के साथ जुड़े अन्य लोगों, विशेषकर मुख्य सप्लायर राशिद तक पहुंचने के लिए जांच को और तेज कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके और युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके।
